Posts

Showing posts with the label Love

उस एक मुस्कान के लिए

लोग तो हज़ारो मिलते है इस दुनिया की गर्दिश में, पर कुछ ख़ास बन जाते है, किसी की एक मुस्कान के लिए कुछ भी करना लाज़मी लगता हैं, किसी के आँखों से गिरते आंसुओं से बगावत करने को दिल करता है, हज़ार बार एक ही बात कहने को दिल करता है, शायद कह भी चु का हू तुझसे, यू  तो नहीं मानता मैं कि खुदा है, पर अगर है तो मेरी हर दुआ में तू है, जानता हूँ रात के अँधेरे से तुझे डर लगता है, पर चाँद की चाँदनी और तारों की छाँव में  साथ बैठने को दिल करता है, तेरा हर सपना पूरा कर पाऊँ बस इतनी सी चाहत है, उस पल में तेरी आँखों कि ख़ुशी की चमक को हमेशा बरक़रार रखने की चाहत है, तेरे हर पल में तेरे साथ रहने की गुज़ारिश  है। उस एक मुस्कान के लिए - वो तेरी मुस्कान  

ज़रा ठहर जाना

चलने लगे थे आज हम अपनी अपनी राहों पे, बिदाई लेने लगे थे ज़िन्दगी के एक और मुकाम से, एक नयी मंज़िल की खोज में, थोड़ी और ख़ुशी पाने की चाहत में, पर इस सबसे  पहले एक बार ज़रा ठहर जाना।  अपने हर दोस्त को एक प्यार भरी अलविदा कह देना, दोबारा मिलने का जो वादा करा उसे निभाना, फिर कभी कह देंगे सोच के कुछ दिल में मत रख लेना, वह तुम्हारे लिए क्या है यह ज़रूर बता जाना, आगे बढ़ने से पहले एक बार ज़रा ठहर जाना।  हमारी मंज़िले अलग हो रही थी, राहें बंट रही थी, शहर मिलो दूर हो रहे थे, पर इसका यह मतलब नहीं कि हम एक दूसरे का साथ ना दे सकते थे, कभी आगे बढ़ते थक जाओ तो ज़रा ठहर जाना, ए मेरे अज़ीज़ दोस्त मैं यही था।  

Because she is

Image